Paytm Payment Rule 2025: RBI ने बदला Paytm UPI का नियम, 31 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Paytm Payment Updates 2025: राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के द्वारा एप्स के यूजर्स और व्यापारियों को बहुत बड़ा रिलीफ दिया जाएगा‌ जहाँ यह कहा जा रहा था कि पुराने @Paytm UPI हैंडल (Autopay) की सेवाएं जल्द बंद हो सकती हैं, अब NPCI ने इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 तक जारी करने के निर्देश जारी कर दिए गये इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको आर्टिकल में डिटेल शब्दों में प्रदान करेंगे.

क्या है मामला?

Paytm Payment Bank पर आरबीआई (RBI) द्वारा कई तरह के नियम लागू किए गए थे। आपको बता दे की पेटीएम कंपनी‌ को पुराने @Paytm UPI Handle से जुड़े ऑटोपे (Autopay Mandates) इफ़ेक्ट होगा और इसका असर इस एप्स के यूजर्स और व्यापारियों पर पड़ेगा लेकिन हम आपको बता दे की NPCI ने साफ किया है कि जो भी ऑटोपे इंस्ट्रक्शन पहले से ही सेट किया गया है ऐसे में इसमें कोई बदलाव 31 अक्टूबर 2025 तक नहीं किया जाएगा.

इसका फायदा किन्हें मिलेगा?

अगर आपने Paytm UPI से Netflix, Amazon Prime, बिजली बिल, या मोबाइल रिचार्ज जैसे Recurring Payment सेट कर रखे हैं, तो ये बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे जिन व्यापारियों के पास Paytm UPI से ऑटो-डिडक्शन होता था, उनकी सेवाएं भी जारी रहेंगी‌ NPCI का कहना है कि यह निर्णय उपभोक्ताओं को सहज और सुरक्षित भुगतान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है.

नई समय सीमा क्यों तय की गई?

पहले कहा गया था कि @Paytm UPI Handle से जुड़े सभी Autopay 30 सितंबर 2025 तक बंद हो जाएंगे.
लेकिन कई उपभोक्ताओं और व्यापारियों की शिकायतें आईं कि इतनी जल्दी बदलाव करना मुश्किल होगा.

इसी को देखते हुए NPCI ने अंतिम तारीख को 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया है। यानी, यूजर्स को एक महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है.

उपभोक्ताओं को क्या करना चाहिए?

इस एप्स का इस्तेमाल जो लोग कर रहे हैं. उनको घबराने की जररत नहीं है। क्योंकि कंपनी के द्वारा कहा गया है कि इसके नियम जल्दी अपडेट किए जाएंगे लेकिन इसके लिए आपको इंतजार करना होगा हालांकि कंपनी ने कहा है कि जल्द ऑटो पैड की नई हैंडल उनको प्रधान की जाएगी.

व्यापारियों के लिए ज़रूरी बातें

कॉमर्स कंपनियां, OTT प्लेटफॉर्म्स, बिजली विभाग, मोबाइल ऑपरेटर और अन्य व्यापारी जो Paytm UPI से Autopay लेते हैं, उन्हें भी समय रहते बदलाव करने की सलाह दी गई है. NPCI ने कहा है. कि व्यापारी ग्राहकों को स्पष्ट सूचना दें ताकि समय रहते Autopay शिफ्ट हो सके.

डिजिटल इंडिया पर असर

इस फैसले से यह साफ है कि सरकार और NPCI डिजिटल ट्रांजैक्शन को आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. अगर ऑटोपे अचानक बंद हो जाता, तो लाखों लोग प्रभावित होते और डिजिटल पेमेंट के ऊपर इसका विशेष असर पड़ेगा लेकिन आरबीआई के द्वारा कहा गया है कि जल्दी इस समस्या दूर किया जाएगा.

Leave a Comment