SOS For Jio, Airtel & BSNL Users : जैसा कि आप लोगों को मालूम है. कि आज के समय यदि आप सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और सिम कार्ड को अगर आप रिचार्ज नहीं करते हैं तो उसे मोबाइल कंपनियों के द्वारा बंद कर दिया जाएगा ऐसे में सभी मोबाइल कंपनियों के द्वारा सिम कार्ड डीएक्टिव करने की एक गाइडलाइन जारी की गई है जिसके बारे में जानकारी होना आपके लिए आवश्यक है इसलिए आज का आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में डिटेल विवरण देंगे चलिए जानते हैं-
बिना रिचार्ज मोबाइल सिम की सक्रिय अवधि
यदि आप भी किसी भी कंपनी के मोबाइल को सिम को इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बता दें कि प्रत्येक कंपनी के द्वारा बिना रिचार्ज सिम इस्तेमाल करने की एक समय अवधि निर्धारित की गई है.अगर उसे अवधि के दौरान अगर आप अपने मोबाइल को रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपकी सिम को बंद या निष्क्रिय कर दिया जाएगा इसके बाद अगर आप इसे दोबारा से चालू करना चाहते हैं तो आपको कई प्रकार के फॉर्मल चीजों का अनुसरण करना होगा और फिर आपको रिचार्ज करके अपने सिम को एक्टिवेट करना होग. ऐसे में वोडाफोन एयरटेल और जियो और बीएसएनएल का सिम यदि आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो सभी सिम की एक समय अवधि निर्धारित की गई है जिसके अंतर्गत अगर आप अपने मोबाइल को रिचार्ज नहीं करते हैं तो उसे बंद कर दिया जाएगा .
बिना रिचार्ज सिम एक्टिविटी पर नया नियम: जियो, एयरटेल और BSNL
टेलीकॉम ऑपरेटर | बिना रिचार्ज सिम एक्टिविटी अवधि | निष्क्रियता अवधि ( | डिएक्टिवेशप्रक्रिया | अन्य महत्त्वपूर्ण नियम |
जियो (Jio) | 90 दिन | 30 दिन | कुल 120 दिन के बाद डिएक्टिवेशन | रिचार्ज न होने पर नंबर रीटेन करने का विकल्प सीमित |
एयरटेल (Airtel) | 180 दिन | 30 दिन | 210 दिन बाद डिएक्टिवेशन | रीचार्ज न करने पर भी कुछ सेवा सीमित उपलब्ध रहती है |
BSNL | 180 दिन (Prepaid) | 60 दिन | कुल 240 दिन बाद डिएक्टिवेशन | पोस्टपेड में अलग वैधता नियम लागू होते |
कैसे चेक करेंगे के सिम डीएक्टिवेट हो गया
यदि आप भी चेक करना चाहते हैं क्या आपका सिम डीएक्टिव हो गया है. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा और वहां पर आप अपना नंबर डालकर वैलिडिटी चेक कर सकते हैं . इसके अलावा कंपनी के द्वारा भी आपको मैसेज देकर इस बात की जानकारी दी जाती है.कि आपका से एक्टिवेट कर दिया जाएगा. यदि आप रिचार्ज नहीं करते हैं तो इसलिए आपको बता दे कि कंपनी के द्वारा सिम Dective करने की एक समय अवधि होती है उसके अंतर्गत ही आपको अपना सिम रिचार्ज करना होगा.